प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भारत

नरेंद्रमोदी जी का व्यक्तित्व लौहपुरूष नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व से इतना प्रभावित है कि वे अपना हर एक निर्णय बहुत सोच-समझ कर ले
 | 
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भारत
उनका यही व्यक्तित्व हर एक जनता के मानवमन में राष्ट्रहित और राष्ट्रप्रेम की अविरल धारा की भांति संचारित होता जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने कहा है कि “लौहपुरूष नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्श और उनकी विचारधारा हमें एक मजबूत, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उनका मानवकेंद्रीय दृष्टिकोण आनेवाले वर्ष में बेहतर भविष्य बनाने के लिए भी हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।” नरेंद्रमोदी जी का व्यक्तित्व लौहपुरूष नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व से इतना प्रभावित है कि वे अपना हर एक निर्णय बहुत सोच-समझ कर लेते हैं। उनका यही प्रतिभाशाली, प्रभावशाली , प्रगतिशील, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना साकार करने के लिए तन-मन-धन और समयरूपी धन से संपूर्णतः योगदान दे रहे हैं। उनका यही व्यक्तित्व हर एक जनता के मानवमन में राष्ट्रहित और राष्ट्रप्रेम की अविरल धारा की भांति संचारित होता जा रहा है।  इन्होंने अपने कर्मठ और अपने वंदनीय व्यक्तित्व से जन-जन  के मन को इस तरह प्रभावित किया है कि  उनके हर एक कदम पर आश्वस्त जनता उनके प्रति जागरूक हो चुकी है।

ऐसे कर्मठ, सशक्त, आदर्शवादी विचारधारावाले प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी ने आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई है, जिनकी जानकारी आप तक पहुँचाई जा रही है-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी)
  • प्रधानमंत्री मुद्रालोन योजना
  • पी एम श्रम योगी मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • स्टैंडअप इंडिया योजना
  • समर्थ योजना
  • आयुष्यमान भारत योजना
  • प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना

इन्होंने पिछले कार्यकाल के दौरान, कई सरकारी योजनाओं के जरिए किसानों, महिलाओं और युवाओं को लाभ पहुँचाने की कोशिश की हैं। वह चाहे स्किल इंडिया मिशन हो या स्टैंडअप इंडिया मिशन, इसके जरिए युवाओं को नए भारत के निर्माण में शामिल करने का प्रयास किया हैं। देश के युवाओं को कौशलपूर्ण स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल योजना  प्रेरित कर रहा है।

इन्होंने व्यापार को मजबूत करने के लिए विश्वस्तरीय कई दौरे किए, ताकि हमारा देश आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।  

रविवार को असम दौरे के दौरान इन्होंने कहा है कि असम बलिदान की भूमि है।  असम में तेजी से विकास हो रहा है।   असम में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।

देश के विकास और रोजगार को लेकर इनके उठाए गए हर एक कदम पर जनता पूरी तरह आश्वस्त है। इनका योगदान राष्ट्रहित में हैं। भारतराष्ट्र के प्रति इनका योगदान अनमोल है।