SENSEX: शेयर बाजार 850 अंक से ज्यादा उछला 
 

 | 
SENSEX: शेयर बाजार 850 अंक से ज्यादा उछला

बजट से सबसे ज्यादा फायदा शेयर बाजारों को हुआ. जी हां शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी वाली है. सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी भी करीब 250 पॉइंट ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है.

 बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश किया. जहां उनके शुरुआती एलानों से शेयर बाजार में उत्साह दौड़ा हुआ है. शुरुआती 50 मिनट में ही सेंसेक्स ने 850 अंकों से ज्यादा की उछाल दिखाई है और निफ्टी में भी करीब 250 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है.

दरअसल बीएसई का सेंसेक्स 864.37 अंक यानी 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 47,150.14 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 240.50 अंक यानी 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 13,875.10 पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि शहरी जलजीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ रुपये के एलान से इंफ्रा से जुड़े शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

वहीं इंफ्रा शेयरों में इस समय तेजी देखी जा रही है और निफ्टी में सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में उछाल है. इंडसइंड बैंक 9.6 फीसदी ऊपर है और आईसीआईसीआई बैंक 6.19 फीसदी चढ़ा है. एचडीएफसी 4.47 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि इंश्योरेंस के लिए विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. जहां उन्होंने कहा कि बैंक में पैसा सुरक्षित रहे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेंगे. एलआईसी के लिए आईपीओ की व्यवस्था की जाएगी.