भड़के हुए दिखे एक्टर मनोज जोशी, एयर इंडिया पर साधा निशाना, जाने पूरी खबर

 | 
4

बॉलीवुड के एक्टर मनोज जोशी का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं कि वह एयर इंडिया एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं और एयर इंडिया के खराब सर्विस पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं

बॉलीवुड के एक्टर मनोज जोशी हमेशा अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं ड्रेस ने अब तक बहुत से हिट फिल्में दी हैं वही हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें वह भोपाल से मुंबई ट्रैवल किया है जिस बीच रास्ते में उन्हें एयरपोर्ट पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

दरअसल मामला यह है कि एयरपोर्ट पर ऐक्टर को 40 मिनट अपने समान का इंतजार करना पड़ा जिसकी वजह से वह बहुत नाराज दिखाई दे रहे हैं। इसी बात की शिकायत करते हुए उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। मनोज का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दे आपको क्या तर मनोज जोशी ने अपने टि्वटर अकाउंट से यह वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हैं की एयरपोर्ट की खराब सर्विस के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है,’एयर इंडिया की फ्लाइट 634 भोपाल से 3 घंटे देरी से उड़ी और अब मुंबई में लगेज बेल्‍ट के पास 40 मिनट से इंतजार कर रहा हूं। यहां कोई स्‍टाफ नहीं है जो हमें गाइड या हेल्प कर सके। मैंने इतनी बुरी सर्विस आजतक कभी नहीं झेली। इन लोगों ने मेरा पूरा दिन बर्बाद कर दिया। इसका मुआवजा कौन भरेगा?’ यह कहते हुए मनोज ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की असुविधा पर शिकायत की है

वहीं इसके जवाब में एयर इंडिया के मैनेजर ने ट्वीट पर रिप्लाई कर मैनेजर ने लिखा, ‘प्रिय मनोज जोशी हमें उम्‍मीद है कि आपको आपका सामान मिल गया होगा। आप परेशान ना हो आपके फीडबैक को हमने एयरपोर्ट की टीम तक पहुंचा दिया है, और हमें उम्‍मीद है कि अगली बार हम आपकी बेहतर सेवा कर पाएंगे।’ उन्होंने यह ट्वीट कर मनोज जोशी की शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात की है।