Karthik Aryan के झोली में आई एक और बड़ी फ़िल्म, इस डायरेक्टर के साथ करेंगे सुपरहिट सीक्वल में काम

 | 
ई

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही जा रहे है। उनकी हर एक मूवीज हिट और कुछ सुपर हिट जा रही है। जहां एक तरफ बॉलीवुड में बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा था तो वही कार्तिक सबकी उम्मीदों पर खड़े उतर रहे है। शायद यही कारण है कि उनको अब बड़े बैनर की फिल्में भी ऑफर हो रही है। एक बार फिर कार्तिक की झोली में आ गिरी सबसे बड़ी सुपरहिट सीक्वल में काम।

कार्तिक करने जा रहे है 'आशिकी 3' में काम और उन्हें खुद मुकेश भट्ट और भूषण कुमार ने एप्रोच किया है। आपको बता दे इस फ़िल्म को डायरेक्ट अनुराग बासु करेंगे और मूवी की लीड एक्ट्रेस कौन होगी ये कहना अभी जल्दबाजी होगी। ये फ़िल्म आशिकी 2 की रिमिक हो सकती है ऐसे कयास लगाए जा रहे है।

आशिकी मूवी सीरीज के दोनों संस्करण सुपरहिट हुए थे 90 के दशक में आई आशिकी जिसके लीड एक्टर राहुल रॉय थे वो तो सुपरहिट हुई थी साथ ही श्रद्धा कपूर की आशिकी 2 भी सुपर डुपर हिट हुई थी। अब एक बार इसका पार्ट 3 बनने जा रहा है जिसके लिए कार्तिक काफी खुश है। उन्होंने इंस्टाग्राम और प्रेस रिलीस में कहा कि मेरा सपना पूरा हो गया मुझे खुशी है कि मैं भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ काम करूंगा। उम्मीद करता हूं कि इस मूवी में मैं अपना 100% दे सकूं। 

कार्तिक इसवक्त सत्यप्रेम की कहानी मूवी में काम कर रहे है वो भी अपनी फ़ेवरिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ जिनके साथ उनकी जोड़ी ने 200 करोड़ क्लब में प्रवेश कर इस साल की सबसे बड़ी हिट मूवी दी थी जिसका नाम भूल भुलैया 2 था।