ग्लैमर की दुनिया में हुआ फिर एक और सुसाइड, मॉडल ने बताई ये वजह
ग्लैमर से भरी फ़िल्म इंडस्ट्री में जहां एकतरफ लोग सफलता की बुलंदियों को छूकर मुस्कुराते हुए नज़र आते हैं वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके दर्द नज़र नहीं आते। ये बात तब पता चलती है जब वो इस दुनिया से किसी कारण वश चले जाते हैं। एक ऐसा ही वाक्या हुआ है मुंबई की मायानगरी में एक मॉडल साथ। जहां उसने एक होटल के कमरे में पंखें से लटकर अपनी जान ले ली।
बता दें कि 30 साल की इस मॉडल का नाम आकांक्षा मोहन है, जो कि लोखंडवाला के यमुना नगर सोसोइटी में रहती थी। 16 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म सिया में आकांक्षा ने शेफाली की भूमिका निभाई थी. आकांक्षा सोशल मीडिया पर फिल्म सिया की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. आकांक्षा ने विभिन्न विज्ञापनों के लिए एक मॉडल के रूप में काम किया था. उन्होंने अलग-अलग ब्रैंड्स के लिए फोटोशूट भी किए थे।
पुलिस के मुताबिक मुंबई के अंधेरी इलाके के चार बंगला के होटल में बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे इस मॉडल ने होटल में चेक-इन किया था और रात को खाने का ऑर्डर दिया था. मॉडल के सुसाइड की खबर गुरुवार सुबह आई जब होटल का वेटर, रूम की बेल बजा रहा था, इसके बाद उसने कई बार आवाज भी लगाई लेकिन बावजूद इसके मॉडल के रूम का दरवाजा नहीं खुला.
इस वाकिये के बाद होटल के मैनेजर को वेटर ने जानकारी दी. मैनेजर ने आनन-फानन में पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस होटल पहुंचकर रूम को मास्टर चाबी से खोला गया फिर जो हुआ उसे देख सब हैरान रह गए।
मॉडल ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी और साथ ही उसने एक नोट भी छोड़ा था. मॉडल के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ. इस नोट में लिखा था कि, ‘माफ करें, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. किसी को परेशान न करें. खुश नहीं हूं, शांति चाहिए बस.’
सवाल ये खड़ा होता है कि क्या वाकई ना खुश रहने की वजह से मॉडल ने सुसाइड किया। ये तो छान-बीन के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।