फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किलि पॉल का भारत में रणवीर सिंह ने ऐसे किया स्वागत

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है. हिंदी गानों के लिए उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है. किली पॉल बॉलीवुड के गानों पर लिपसिंक कर रातों-रात मशहूर हो गए. सोशल मीडिया पर किली की आए दिन वीडियो वायरल होती रहती हैं. किली भारत में इस कदर मशहूर हो गए हैं कि उनके नाम का जिक्र पीएम भी कर चुके हैं. फिलहाल किली पॉल भारत आए हुए हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में किली और रणवीर के लिए लोगों का पागलपन देखा जा सकता है. हर कोई इस यादगार लम्हे को अपने-अपने फोन में कैद कर लेना चाहता है. दोनों सितारों का जोश बेहद हाई है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जाहिर सी बात है कि सोशल मीडिया ने ही जन्नत,फैजू और किली पॉल को एक बड़ा स्टार बनाया है.
वहीं एक और वायरल वीडियो की बात करें तो बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य भी किली से मिलने पहुंचे. वीडियो में राहुल किली को मराठी भाषा सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं किली पॉल भारत में भी अपने देश के पहनावे में ही नजर आए. वहीं रणवीर सिंह का वही मजेदार अंदाज देखने को मिला. एक्टर ने पिंक कलर का लूज कोट कैरी किया हुआ था. साथ ही हाथों में माइक लिए रणवीर जमकर थिरकते हुए नजर आए.
बता दें कि बॉलीवुड के हिंदी गानों पर वीडियो बना-बनाकर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल दुनिया के कोने-कोने में मशहूर हो गए हैं. कुछ वक्त पहले ही किली और नीमा को भारतीय हाई कमीशन ने पिछले दिनों सम्मानित भी किया था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था.