हिंदी सिनेमा: बड़े पर्दे पर हो रही फ्लॉप फ़िल्म OTT प्लेटफार्म पर कर रही ट्रेंड, जाने क्यों

 | 
I

ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन जबसे शुरू हुआ तबसे बड़े पर्दे पर फिल्मों का क्रेज़ कम होने लगा और इस बात का अंदाज़ा साल 2022 में बड़े पर्दों पर आई फिल्मों ने साबित कर दिया है। जो फिल्में बड़े पर्दे फ्लॉप हुई वो फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड हुई। 

अब साल 2021 में सलमान खान की फिल्म 'राधे' को ही देख लीजिए। वह थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई। वह ZEE5 पर स्ट्रीम हुई और कुछ सेकेंड में ही 1.25 मिलियन लोगों ने उस प्लेटफॉर्म पर लॉगिन किया। जिसके बाद उसका सर्वर क्रैश हो गया। इससे अंदाजा लगाया कि भाईजान की फिल्म थिएटर में रिलीज न होने के बावजूद हिट हो गई। 

वहीं इस साल की बात करें तो बड़े पर्दे पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' ने 22 करोड़ कमाए। कंगना रनौत की 'धाकड़' ने 8 करोड़ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'राष्ट्र कवच' ने 9 करोड़। इन तीनों फिल्मों का बजट देखा जाए तो कुलमिलाकर 200 करोड़ के आसपास बैठता है। मगर जब इन फिल्मों को OTT पर रिलीज किया गया तो वहां ये नंबर वन पर ट्रेंड साबित हुई। 

इसके अलावा कंगना रनौत  की फ़िल्म जो बड़े पर्दे बिल्कुल पिट गई थी  जिसे कंगना रनौत के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित किया गया यानी कि  'धाकड़' । जब उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया तो एक हफ्ते में 60 मिलियन व्यूइंग मिनटों में कमाई कर डाली थी। वहीं, विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज 2' ने भी एक हफ्ते में ओटीटी पर 77 मिलियन स्ट्रीमिंग मिनट देखे गए। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 14 करोड़ ही कमाए थे। ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि फिल्मों को दर्शक देख नहीं रहे। उनकी कहानी को पसंद नहीं कर रहे। क्योंकि अगर ऐसा होता तो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस तरह का रिकॉर्ड न बनता।