Malaika Arora Bold Pics: डीपनेक ड्रेस पहन मलाइका ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, फैंस फोटोज़ देख हुए बेहाल

 | 
I

बॉलीवुड की सबसे चर्चित और ग्लैमरस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा दिन ब दिन बोल्ड होती जा रही हैं। उनकी अदाएं और उनके क़ातिलाना हुस्न का जलवा हर किसी को मदहोश कर रहा हैं, यही कारण है कि वो सबसे बोल्डेस्ट हीरोइन बन के उभरी पिछले कुल सालों में। अरबाज़ खान से डिवोर्स के बाद से मलाइका ने अपने तेवर ही बदल लिए उनकी हॉटनेस और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप हमेशा चर्चायों में रहता हैं। 

I

हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने बोल्ड डीपनेक ड्रेस पहनी है जिसको देख हर कोई दंग हैं। मलाइका एक कार लॉन्च इवेंट में गयी थी बतौर गेस्ट जहां उन्होंने प्रिटेंड पैंट के साथ उसी का मैचिंग कलर कोट भी पहना हुआ था। मलाइका अरोड़ा देर रात Mercedes EQS लॉन्च करने पहुंचीं जहां उन्होंने ये हॉट ड्रेस पहनी और पूरी महफ़िल लूट ली। इन फोटोज में मलाइका ने ग्रे और पिंक कलर का प्रिटेंड पजामा और उसके ऊपर कोट पहनी हुई हैं जिसमे उनके डीपनेक कोट से उनका क्लेवज साफ दिखाई दे रहा हैं।

I

इस कार के लॉन्च इवेंट पर मलाइका ने पूरी लाइमलाइट अपनी तरफ खींची और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। आपको बता दे मलाइका अर्जुन कपूर के साथ लिव इन में रहती है और दोनो के रिलेशनशिप काफी खूबसूरत हैं। मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और काफी लोग उनको फॉलो भी करते हैं।