Malayalam actor unni mukundun birthday: इस फ़िल्म से मिली थी लोकप्रियता

साउथ सिनेमा में साल 2018 में आई फ़िल्म भागमथी से लोकप्रियता बटोरने वाले उन्नी मुकुंदन का आज जन्मदिन है। आज हम उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ किस्सों के बारें में बात करेंगे।
फ़िल्म भागमथी की बात करें तो इस फ़िल्म में उन्नी मुकुंदुन साउथ की अदाकारा अनुष्का शेट्टी के साथ काम किया था। ये फ़िल्म तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज़ की गई थी।
उन्नी मुकुंदुन के करियर की शुरुआत की बात करें तो साल 2011 में तमिल फिल्म Seedan से की थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे किरदार से पहचान बनाई। उन्हें पहचान साल 2012 में आई वैशाख की एक्शन कॉमेडी फिल्म मल्लू सिंह से मिली. इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका निभाया और इसी फिल्म ने उन्हें सफलता दिलाई।
बता दें कि उन्नी मुकुंदन का असली नाम उन्नीकृष्णन मुकुंदन है। लेकिन, इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने नाम में बदलाव किए और वो उनके लिए बेहद कारगर भी साबित हुआ।