Mouni Roy Latest Pic's: जालीदार वाइट ड्रेस पहन मौनी ने दिखाया अपना हॉट लुक, फैंस हुए घायल

टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफल सफर तय करने वाली मौनी रॉय इन दिनों काफी खुश हैं। एक तो उनकी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र चल गई फ़िल्म ने ओवरआल काफी अच्छा बिज़नेस किया और लोगों को इसमें सबके रोल्स काफी अच्छे लगे। इन सब मे मौनी का नेगेटिव करैक्टर जुनून को भी लोगों ने काफी पसंद क़िया। ऐसे में मौनी का खुश होना लाज़मी है। अब तक अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक तो वही हाल ही में रणबीर कपूर संग अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी मौनी रॉय बेहद ही ग्लैमरस हीरोइन है।
हाल ही में मौनी ने कुछ तस्वीरें अपने ओफ्फिशल सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘थ्रोबैक संडे’। फोटोज में मौनी रॉय ने सेक्सी जालीदार टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है, जिसके अंदर उन्होंने व्हाइट ब्रालेट और मिनी स्कर्ट है। इसी के साथ मौनी रॉय सनी वेदर में झूले पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सनी वेदर के कारण ब्लैक गॉगल्स भी कैरी किए, जो उन पर काफी जच रहे हैं।
मौनी के इस लुक को लोगों ने काफी पसंद किया और ये देखते देखते पोस्ट काफी वायरल हो गयी। मौनी रॉय ब्रहमास्त्र की सक्सेस के बाद थोड़ा समय अपनी फैमिली यानी अपने हसबंड संग गुज़ार रही है। वही वो जज के तौर पर भी रियलिटी शोज करती रहती है।