मौनी रॉय ने सफेद साड़ी मे दिखाया अपना कमाल,फैंस देख कर को बैठे होस 

 | 
4

मौनी रॉय को आज कौन नहीं जानता है उनके लाखो मे फैंस फॉलोइंग है लोग उनके खुबसूरत अदाओं पर मरते है वहीं एक्ट्रेस आए दिन अपने ऑफिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है हाल ही मे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे वो बला की खूबसूरत लव रही है।

वीडियो में देख सकते हैं कि वो व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं और बालों को खुला रखकर अदाओं से लोगों को मदहोश कर रही हैं और साथ ही साथ साड़ी का ब्लाउज बेहद ही सिंपल रखा है और मैचिंग जूलरी भी पहनी हैं जिसे उनका लुक और भी प्यारा लग रहा है 

और इसी के साथ एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है SHUBHO BIJOYAAR PRITI O SHUBHECHCHA’ जिसका मतलब है कि, ‘हैप्पी विजया के लिए प्यार और शुभकामनाएं’। उन्होंने अपने फैंस को विजय दशमी को शुभकामनाएं दी लोगो को उनका यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है वहीं अभी तक इस पर लाखो लाइक और कमेंट आ चुके हैl