शबाना आज़मी के जन्मदिन पर उनकी फ़िल्मी करियर से जुड़े कुछ खास बातें
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी जिन्होंने हर रोल के मुताबिक खुद को बेहतरीन तरीके से सिनेमा स्क्रीन पर प्रदर्शित किया. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अब तक कई सारे रोल्स किए हैं. आज शबाना आज़मी का जन्मदिन है और इस मौके पर आज हम आपको शबाना आजमी के फिल्मी करियर से लेकर उनकी ज़िंदगी के कई पहलुओं से रूबरू कराएंगे।
शबाना आज़मी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से की थी. उस वक्त ये फिल्म काफी सफल हुई थी. इसी फिल्म के बूते शबाना आजमी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी हासिल हुआ. इस फिल्म के बाद साल 1983 से लेकर साल 1985 तक उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. और जिन फिल्मों के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला था, वो थीं ‘अर्थ’, ‘खंडहर’ और ‘पार’।
शबाना आजमी ने उस दौर में भी खुद को भीड़ से अलग साबित किया जहां एक तरफ ग्लैमरस अभिनेत्रियां थीं और दूसरी तरफ थीं कमाल की एक्ट्रेस शबाना आजमी. शबाना आजमी ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी फिल्में कीं, जिनमें ‘अर्थ’, ‘निशांत’, ‘अंकुर’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘मासूम’ और ‘पेस्टन जी’ थीं.
अभिनेत्री शबाना आज़मी ने अब तक के करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया जा चुका है और 4 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही, यॉर्कशायर स्थित लीड्स मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के चांसलरब्रैंडन फोस्टर के जरिए उन्हें कला में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
शबाना आज़मी अभिनेत्री होने के साथ-साथ वो राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. साथ ही वो सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं. शबाना आजमी बॉलीवुड के दिग्गज लेखक, गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी हैं और आज वो फिल्मों में सक्रिय रहने के साथ-साथ समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है।