अमीषा पटेल और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के बीच सिर्फ दोस्ती, डेटिंग की खबरों को बताया एक्ट्रेस ने अफवाह

 | 
6

46 साल की मोस्ट सिज़लिंग एक्ट्रेस अमीषा पटेल अब तक सिंगल है। उन्होंने काफी मूवीज़ बॉलीवुड में की और माना जाता है कि सबसे ज्यादा एडुकेटेड एक्ट्रेस बॉलीवुड की अमीषा पटेल ही है। कहो न प्यार है मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अमीषा पटेल ने अपनी सादकी और दमदार एक्टिंग से सबक दिल जीता। गदर एक प्रेम कहानी में तो इनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ जिसके लिए इनको कई सारे अवार्ड्स भी मिले।

46 साल की अमीषा पटेल आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चायों में है और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि सिंगल अमीषा अब किसी को डेट कर रही है। ऐसा हम नही उनकी रोमांटिक वीडियो कह रही है जो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया वो भी पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ जिन्होंने बिपाशा के साथ भी मूवी की। आपको बता दे इस वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा कि, 'पिछले हफ्ते बहरीन में अपने सुपरस्‍टार दोस्‍त के साथ फन करते हुए।’ वहीं, इमरान अब्बास ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,’इस वीडियो को निश्चित रूप से आप पर शूट किए गए मेरे सबसे पसंदीदा गीतों में से एक पर रिकॉर्ड करने में बहुत मजा आया। जल्द ही आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं।’ 

बस फिर इंटरनेट का पारा चढ़ गया और खबर आने लगी दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे है जिसके बाद खुद अमीषा पटेल ने इसबात पर इनकार करते हुए सारी खबरों को अवफाह बता दिया औए कहा कि यह सब मूर्खता है और पागलपन। मैं अपने दोस्त से सालों बाद मिली और वो एक खुशी भरा पल था। 90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस को जल्द ही सदी की सुपरहिट फिल्म गदर पार्ट 2 में देखा जाएगा।