कानूनी पचड़े में फंसी प्रभास की फिल्म, मेकर्स पर लगाया 'रामायण' का इस्लामीकरण करने का आरोप
'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ सर्व ब्राह्मण महासभा ने नोटिस जारी करते हुए माफी मांगने की चेतावनी दे दी है। साथ ही फिल्म में किरदारों के इस्लामीकरण पर अपना गुस्सा भी प्रकट किया है।
प्रभास ,कॉति सेनॉन ,और सैफ अली खान ,की फिल्म 'आदिपुरुष , को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब रामायण पर आधारित यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। सर्व ब्राह्मण महासभा ने गुरुवार को नोटिस जारी कर 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत को चेतावनी दी है। महासभा ने जारी किए नोटिस में लिखा है , या तो फिल्म में दिखाए गए इन विवादित सीन्स को हटा दिए जाए या फिर मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आदिपुरुष को लेकर इंडस्ट्री में छिड़ गयी है जंग, कोई लगा रहा क्लास तो किसी ने किया जमकर सपोर्ट
ओम राउत को जारी किए गए इस नोटिस में लिखा गया है कि "आदिपुरुष में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण दिखाया गया है। टीजर में किरदारों को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है, साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।"
रामायण का हो रहा इस्लामीकरण
ब्राह्मण महासभा द्वारा भेजे गए नोटिस में 'आदिपुरुष' के जरिए मेकर्स पर 'रामायण' के इस्लामीकरण का आरोप भी लगाया गया है। नोटिस में कहा गया है कौन-से हिंदू देवी-देवता दाढ़ी रखते हैं? नोटिस में फिल्म पर सवाल उठाते हुए मेकर्स से पूछा गया है, "फिल्म में हनुमान जी का लुक इस्लाम से प्रेरित दिखाया गया है। 'आदिपुरुष' भगवान श्रीराम की रामायण का इस्लामीकरण करती है।" इसके अतिरिक्त ब्राह्मण महासभा ने सैफ अली खान के लुक पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि इस फिल्म के जरिए समाज में नफरत बढ़ेगी, जो कि देश के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
माफी मांगे मेकर्स
सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के मेकर्स को सावर्जनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया कि , "या तो आप सावर्जनिक तौर पर माफी मांगे वरना 7 दिनों के बाद आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" 'आदिपुरुष' का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज हुआ था और यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।