बॉलीवुड मूवीज़ के बॉयकॉट ट्रेंड पर ऋचा चड्ढा ने कही ये बड़ी बात

आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायकॉट का ट्रेंड खूब चल रहा। जब भी कोई नई मूवी आती है हेटर्स एक्टर और एक्ट्रेस को किसी ना किसी वजह से निशाना बनाकर उनकी फिल्म को ट्रोल करने लगते है। इसी बॉयकॉट के चलते अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मिडिया पर राय देते हुए काफी लंबी चौड़ी पोस्ट की है।
ऋचा चड्ढा ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह गणपति विसर्जन के दौरान कार से अपना सिर बाहर निकालती नजर आ रही हैं। इसके अलावा वीडियो में फिल्म के सेट का नजारा नजर आ रहा है, जहां क्रू सदस्य शूटिंग शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं। दरअसल, ऋचा ने दोनों वीडियो को एक साथ मिक्स करके साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, 'दस दिन के गणपति विसर्जन के बाद बाहर की तरफ सिर करते हुए ये मैं हूं। यह छोटी सी प्रार्थना दरअसल यह है कि हम हर दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह शूट शुरू करते हैं। विघ्नहर्ता की पूजा करते हैं।
मैं हैरान हूं उन लोगों पर जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बकवास बताते हैं। मुश्किल ही कभी सेट पर आए हों और वहां काम करने वाले लोगों को देखा हो। कभी वहां काम करने वाले लोगों की आंखों में उन्होंने देखा होगा, मुझे इस पर संदेह है।' मेरा मानना है कि इंडस्ट्री में लोगों का काम छीनने के लिए इस तरह के बायकॉट ट्रेंड शुरू किए गए। हालांकि, फिल्म ने अच्छा-खासा मुनाफा कमाया। बायकॉट का यह सिस्टम टूटेगा। जल्द ही सबकुछ बदल जाएगा। सिर ऊंचा उठाइए। ताकत हमारे साथ होगी। माफ कीजिए, अति व्यस्त शेड्यूल और कुछ निजी तैयारियों की वजह से इससे ज्यादा नहीं पोस्ट कर सकूंगी।'
आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा अपनी बेबाकी और अपनी बोल्ड एक्टिंग के लिए जितनी जानी जाती उतनी ही वो इन दिनों एक्टर अली फ़ज़ल के साथ अपनी शादी को लेकर काफ़ी सुर्खियों में हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इसी महीने वो विवाह बंधन में बंध सकती हैं।