फिल्मों से लेकर ज़ाती जिंदगी तक घिरे रहे इंडियन सिनेमा के ये मशहूर डायरेक्टर, जानें उनके जन्मदिन पर ये ख़ास बाते 

 | 
I

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के दौरान विवादों में घिरे डायरेक्टर महेश भट्ट से तो आप सब वाक़िफ़ ही होंगे, लेकिन आज उनका 73 वां जन्मदिन है। 20 सितंबर यानी आज ही के दिन उनकी पैदाइश मुंबई मेम हुई थी। इस मौके पर आज हम आपको उनकी लव लाइफ़ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताएंगे। 

महेश भट्ट ने अपनी फिल्मी जिंदगी में कई नए चेहरों को लॉन्च किया है। उनकी फिल्में जितना विवादों में घिरी रही है उससे ज़्यादा उनकी ज़्याती जिंदगी भी विवादों की वजह बनी है। 

आपको बता दें कि महेश भट्ट जब महज 20 साल के थे, तब वो लोरिएन ब्राइट से प्यार कर बैठे थे. उस वक्त महेश भट्ट कॉलेज में थे। शादी करने के लिए लोरिएन ब्राइट ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट रख लिया. महेश और किरण भट्ट ने दो बच्चों को जन्म दिया- पूजा भट्ट और राहुल भट्ट. हांलाकि, ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल न सका और दोनों अलग हो गए। 

उसके बाद महेश भट्ट को उन दिनों की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा परवीन बाबी से प्यार हो गया था. अपनी पत्नी किरण भट्ट से दूर होकर अब महेश भट्ट परवीन बॉबी के साथ लिव इन में रहने लगे. महेश भट्ट ने बताया था कि परवीन बाबी को मानसिक बीमारी शुरू हुई थी, जिस बीमारी का नाम पैरानायड स्कित्जोफ्रेनिया था. कुछ वक़्त हुआ ही था कि अचानक परवीन का निधन हो गया. परवीन बाबी की लाश दो दिन तक उनके ही घर में पड़ी रही थी। 

परवीन बॉबी की मौत के बाद महेश भट्ट सोनी राजदान के प्यार में पड़ गए थे। हांलांकि, अभी भी किरण भट्ट और उनका तलाक नहीं हुआ था. बावजूद इसके महेश भट्ट ने सोनी राजदान से शादी कर ली, जिसके लिए उन्होंने इस्लाम भी अपना लिया. सोनी और महेश भट्ट के दो बच्चे हैं- आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। 

महेश भट्ट के प्यार का सिलसिला इतने पर ही नहीं रुका उनके प्यार का किस्सा उस वक़्त काफ़ी विवादों में रहा जब उन्होंने अपनी बेटी पूजा भट्ट के बारे में कहा कि अगर वो उनकी बेटी ना होती तो वो उनसे शादी कर लेते। हलांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि मैं डिप्रेशन में था जिसकी वजह से यह सब मेरी ज़बान से निकल गया।