प्यार में खाया धोखा, टूटी, बिखरी और संभली ये एक्ट्रेस, फिर से हुई मोहब्बत…
Oct 18, 2022, 22:59 IST
| Aishwarya Rai और सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके हैं सनम से शुरू हुई थी और वही से दोनों की प्यार की शुरूवात हुई थी और लोगों को इनकी ये जोड़ी बहोत पसंद आती थी लकिन ये दोनों एक दूसरे को दिल दे चुके थे लकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की इन दोनों को अलग होना पङा कहा ये जाता है की Aishwarya को सलमान का रवाईया पसंद नहीं आया और दोनों अलग हो गए
दीपिका और रणवीर का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला करिअर की शुरुवात से दीपिका रणवीर को दिल दे चुकी थी लकिन जब रणवीर कैटरीना के साथ फिल्म करने लगे तो उनका दिल दीपिका को छोड़ कर कैटरीना की तरफ आने लगा लकिन रणवीर ने दीपिका की तरह कैटरीना के साथ वफा नहीं किया और कैटरीना दीपिका दोनों को धोखा दिया
Kangana Ranaut: कंगना और ऋतिक रोशन के बीच विवाद के बारे में तो अब पूरी दुनिया जानती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंगना दावा कर चुकी हैं कि कृष फिल्म के दौरान उनका ऋतिक के साथ अफेयर था लेकिन फिल्म रिलीज के बाद वो इस रिश्ते में उन्हें धोखा दे गए.
Bipasha Basu: बिपाशा बसु ने जब प्यार में धोखा खाया तो वो पूरी तरह टूट गई थीं. 10 साल के रिलेशन में उन्हें पता ही नहीं चला कि कब जॉन अब्राहम प्रिया रुंचाल को दिल दे बैठे और ये बात बिपाशा जानती तक नहीं थीं. उस वक्त दोनों की शादी की खबरें आ रही थीं लेकिन जब बिपाशा को सच पता चला तो उनके होश ही उड़ गए थे.