Urfi Javed Latest Photo: उर्फी जावेद ने पहनी हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस, फैंस भी उनकी बोल्डनेस देख हुए घायल

 | 
I

इंटरनेट सेंसेशन और अतरंगी कपड़ों से मशहूर हुई उर्फी जावेद का आज 25वां जन्मदिन है। उनका बर्थडे 15 अक्टूबर को होता है। उर्फी की फैन फॉलोइंग देख ये तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका बर्थडे भी किसी फिल्म स्टार के बर्थडे जैसा ही ग्रैंड इवेंट ही होगा। ऐसे में 1 दिन पहले उर्फी ने अपने जन्मदिन के लिए प्री बर्थडे बैश पार्टी रखी। इस पार्टी में कई टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारें भी आये। उर्फी ने पहले इस पार्टी के लिए पहनी हद स्व रिवीलिंग ड्रेस जिसमें वो अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आई। 

I

तो वही कुछ अन्य तस्वीरों में उर्फी ने बेहद सेक्सी लुक व ड्रेस पहन हर किसी का मन मोह लिया। उर्फी का यह आउटफिट बहुत बोल्ड है और काफी ज्यादा शिमरी है। डल गोल्ड सीक्वेंस वाली उर्फी की इस ड्रेस की जो स्कर्ट है वो बीच से हाई स्लिट के साथ डिजाइन की गई है। बता दें कि उर्फी ने इस स्कर्ट के साथ सेम मटीरियल का ब्रालेट पहना है और एक विंटेज लुक देने के लिए इसी कपड़े की स्लीव्स बनाकर पहनी हैं।

I

उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस की और उनके स्टाइल का हर कोई कायल है। बो कभी भी कुछ भी भी पहन सकती है, इसलिए तो उर्फी  'मोस्ट सर्चर्ड इन गूगल पर्सन' भी बन चुकी है। यानी सर्वे के मुताबिक उर्फी सबसे ज्यादा सर्च करने वाली महिला बन गयी। उर्फी की फैन फॉलोइंग काफी है और उनकी हॉटनेस के चर्चे भी काफी खास है।