उर्वशी रौतेला हुई oops moment का शिकार, गाड़ी से उतरते समय से मुश्किल से संभाली अपनी ड्रेस
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी अदाओं से अक्सर अपने फैंस को घायल कर ही देती है। इसलिए तो वो सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक है। उर्वशी के लुक्स की तारीफ इतनी है कि विदेशों से भी लोग उनकी फोटोज पर कमैंट्स करना नहीं भूलते।
हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो बेहद ही सेक्सी लुक में दिखाई दे रही है। लेकिन इसी पल में उनके लुक के साथ एक ऐसी घटना हो जाती है कि वो किसी तरह बस खुद की ड्रेस संभालने की कोशिश करने लगती है। एक इवेंट में वो कार से उतरती है तभी उनकी ड्रेस उनको धोका दे देती है और वो oops moment का शिकार हो जाती है। इस वायरल वीडियो का ये तो पता नही कि उर्वशी किस शो में जा रही है पर हां वो oops moment का शिकार हो रही है ये साफ साफ दिखाई दे रहा हैं।
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उर्वशी आजकल अपनी नई पारी की शुरुआत के लिए चर्चायों में बनी हुई जिसमें वो जल्द ही तमिल इंडस्ट्री में कदम रख सबको हैरान कर देंगी। उनकी अगली फिल्म "द लीजेंड" जिसमे उर्वशी के साथ साउथ एक्ट्रेस अरुल सरवनन और विजय कुमार भी लीड रोल में नजर आएंगे.