विक्रम वेधा फ़िल्म रिव्यु: एक्टर राकेश रोशन ने की जमकर तारीफ़ 

 | 
5

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के साथ ठीक तीन दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म के सितारों ने ऑडियंस का दिल जीतने की पूरी तैयारी कर ली है. इसी बीच फिल्म के रिलीज़ होने से पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘विक्रम वेधा’ का फर्स्ट रिव्यू. भले ही फिल्म इस वीकेंड पर यानी 30 सितंबर को रिलीज़ होगी, लेकिन रिलीज़ से पहले बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए मेकर्स ने ‘विक्रम वेधा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। 

फिल्म क्रिटिक के मुताबिक सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की अदाकारी लोगों का पैसा वसूल करेगी. यानी अगर आप सिनेमाघर जाकर इस फिल्म को देखते हैं तो आपको निराशा का सामना नहीं करना होगा. 

फ़िल्म विक्रम वेधा को लेकर उमेर सांधु ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि – विक्रम वेधा, पैसा वसूल मास एंटरटेनर, पावर पैक्ड स्क्रिनप्ले, डायलॉग्स और क्लाइमेक्स. ऋतिक ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है.अवॉर्ड मिलने के लायक एक्टिंग.सैफ अली खान की अदाकारी ने भी पूरा शो चुरा लिया.

हालांकि इस फिल्म को देखने के बाद एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन भी खुद को ‘विक्रम वेधा’ की तारीफ करने से रोक नहीं पाए.एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘विक्रम वेधा’ देखी, कमाल की फिल्म है. इसका क्रेडिट डायरहेक्टर, एक्टर्स और पूरी टीम को जाता है. शानदार।