फिल्म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ में आर माधवन ने क्यों दिया दर्शकों को धोखा

 | 
I

आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ में कमरतोड़ मेहनत के बाद आर माधवन की एक और फिल्म फिल्म ‘धोखा राउंड द कॉर्नर’ रिलीज़ हो गई है. जिसे कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है साथ ही उसे लिखा भी है. इस फिल्म में एक डायलॉग है पति ज्यादा पागल है या पत्नी लेकिन फिल्म देखते हुए आपको लगता है कि सिर्फ पति और पत्नी ही नहीं सारे किरदार ही पागल हैं और गजब के धोखेबाज हैं. पति ने पत्नी को धोखा दिया या पत्नी ने पति को, आतंकवादी ने पुलिसवाले को धोखा दिया या पुलिसवाले ने सिस्टम को और किसका किससे क्या कनेक्शन है. ये फिल्म आपके दिमाग को हिला डालती है और एंड में आपको लगता है कि इस बार हमारे साथ टिकट के पैसे खर्च करके धोखा हुआ या नहीं। 

क्या है कहानी: फिल्म में कोई कहानी ही नहीं है. कहीं भी कैसे भी कुछ भी, बस फिल्म आगे बढ़ रही है. ऐसा लग रहा है कहानी पर जरा भी मेहनत नहीं की गई है. पिछले कुछ वक्त में जिस तरीके की फिल्में आर माधवन ने की हैं जैसे ‘रॉकेट्री और तन्नू वेड्स मनु’ जिनकी कहानी ही उनकी जान थी. लेकिन अब माधवन एक ऐसी किसी फिल्म में दिखाई देंगे जिसमें कहानी समझ के परे है. फिल्म में कौन सा किरदार क्या कर रहा है उसे खुद समझ नहीं आ रहा है.

पूरी फिल्म में कोई भी किसी से भी प्यार कर रहा है. फिल्म को जिस तरीके से क्राइम थ्रिलर दिखाने की कोशिश की गई है, वो बिलकुल ही बचपन के खेल जैसा लग रहा है. फिल्म का एक हिस्सा पत्रकारिता को भी दिखता है कि किस तरीके का झूठ टीवी चैनल लोगों तक पहुंचा रहे हैं. टीआरपी के लिए हर हद को टीवी चैनल आज कल पार कर रहे हैं. एक मजाकिया तरीके से बड़ी आसानी से कूकी गुलाटी ने इसे दिखाया है. 

फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग: 

पति के किरदार में आर माधवन ने कमाल की एक्टिंग की है. आधा काम माधवन अपने लुक्स से कर देते हैं और बाकी एक्टिंग से. खुशाली कुमार की ये पहली फिल्म है. वो गुलशन कुमार की बेटी हैं. खुशाली इस फिल्म में सबसे ज्यादा इम्प्रेस करती हैं. वो कमाल की खूबसूरत लगती हैं और उनकी एक्टिंग बहुत जबरदस्त है. देखकर लगता ही नहीं कि ये एक न्यूकमर हैं. ये फिल्म खुशाली के लिए बॉलीवुड में खुशहाली के रास्ते खोल सकती है. अपारशक्ति खुराना आतंकवादी के किरदार में हैं और ये उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस है. अपार ने कश्मीरी अंदाज को बखूबी पकड़ा है और वो पर्दे पर अलग तरह का खौफ पैदा करते हैं. ये किरदार वो कर सकते थे ये सोचा भी नहीं जा सकता था क्योंकि वो अब तक कॉमिक रोल्स में दिखे हैं लेकिन इस किरदार ने उनकी रेंज को काफी बढ़ा दिया है. दर्शन कुमार ने पुलिसवाले के किरदार में शानदार काम किया है. कुल मिलकर हर किरदार की एक्टिंग फिल्म में जबरदस्त है. 

अब सवाल ये उठता है कि ये फिल्म क्यों देखना चाहिए।  फिल्म में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न हैं खासकर इसका क्लाइमैक्स आपको सरप्राइज जरूर करेगा. कहानी फ्रेश है और स्टार्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसे एक मौका दिया जा सकता है.