बॉलीवुड की 'इस' अभिनेत्री का हुआ निधन

कोरोना के कारण हुई मौत
 | 
Bollywood Actress Sripada Dies due to COVID 19
               बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीप्रदा का कोरोना के कारण दुःखद निधन हो गया है।  80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिलों पर राज करने वाली श्रीपदा ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों जैसे 'आग के शोले', 'खून की प्यासी', 'बेवफा सनम', 'वक्त की रफ्तार' में काम किया है। 
               सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन (CINTAA) के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने श्रीप्रदा की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, कोविड की दूसरी लहर ने श्रीपदा की जान ले ली।