BIGG BOSS के घर से बाहर आते ही पलटीं मनीषा रानी, Abhishek Malhan से मिल कह दी बड़ी बात
BIGG BOSS OTT 2 खत्म हो चुका है एल्विस यादव इसके विनर बन चुके हैं. लेकिन घर के अंदर इन पर डोरे डाल रहीं मनीषा रानी बाहर आते ही पलट गईं.
Aug 16, 2023, 20:00 IST
| मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की शो के अंदर की दोस्ती सबने देखी. इस दोस्ती में दोस्ती से ज्यादा भी कुछ था वो भी दर्शकों ने घर के अंदर देखा. लेकिन ये सब जीतने को लेकर प्लानिंग का हिस्सा होगा इस लिए दर्शकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
लेकिन अब घर से बाहर निकलने के बाद मनीषा रानी अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल पहुंच गईं और वहां पहुंचकर बोलीं कि मेरे लिए तो तू ही विनर है. अस्पताल पहुंचते ही मनीषा ने अभिषेक को गले लगा लिया और उनके पिता के पैर भी छुए.
इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए मनीषा ने अभिषेक के लिए एक स्वीट मेसेज भी लिखा। उन्होंने फुकरा इंसान को बिग बॉस ओटीटी 2 का हीरो बताते हुए लिखा, ''तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीता हो, लेकिन तूने पूरे इंडिया का दिल जीता है। और मेरे लिए तू हमेशा से विनर रहा है।''