कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत
कर्नाटक के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कम होने से 24 मरीजों की मौत हो गई।
May 4, 2021, 09:52 IST
| सोमवार को कर्नाटक के चामराजनगर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कम होने से करीबन 24 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से 23 कोरोना मरीज थे और सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे। हॉस्पिटल में कुल 144 मरीज एडमिट थे।
रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि 60 किलोमीटर दूर स्थित मैसूर से ऑक्सीजन की सप्लाई होनी थी लेकिन समय पर ऑक्सीजन ना पहुंचने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। चामराजनगर जिले के इंचार्ज मंत्री सुरेश कुमार ने कहा है कि ऑक्सीजन सप्लायर अभी मैसूर की जरूरत ही पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए बाकी जगहों पर सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है। ऑक्सीजन कम होने की वजह से सभी मौतें हुई, इससे इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।