अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के बाद उर्वशी रौतेला भी कोरोना की जंग में आई साथ
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में डोनेट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Updated: Apr 30, 2021, 14:59 IST
| कोरोना की जंग में उर्वशी रौतेला ने बढ़ाया हाथ
देशभर में कोरोनावायरस ने अपना प्रकोप हर तरफ फैला दिया है। हर जगह मातम का ही मंजर नजर आ रहा है। भारत के हर राज्य से कोरोनावायरस के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी और अस्पताल में बैड भी नहीं मिल नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार एक-एक करके अपनी मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं और अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन के बाद उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है
उर्वशी रौतेला ने कोरोनावायरस की मार झेल रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए ऑक्सीजन के करीबन 27 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैं यह सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के जरिए दान किए गए हैं।