लोकसभा में बोले अमित शाह- जिन्होंने पीढ़ियों तक राज किया, वो भी जवाब दें

 | 
लोकसभा में बोले अमित शाह- जिन्होंने पीढ़ियों तक राज किया, वो भी जवाब दें

आज संसद के बजट सत्र में लोकसभा की कार्यवाही जारी है। सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस कर्जमाफी का वादा करके कांग्रेस मुकर गई, लेकिन राहुल गांधी ने उसपर कुछ नहीं कहा। पंजाब में पराली से होने किसानों को होने वाली समस्या पर भी राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा। वही अब अमित शाह ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा| 

अमित शाह ने कहा, देश के लोगों को गुमराह मत करो। अधीर रंजन चौधरी कह रहे है कि जम्मू-कश्मीर में अभी सब कुछ नॉर्मल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तो बता रहे हैं लेकिन कांग्रेस भी बताए कि उन्होंने 70 साल में क्या किया। जो अटैक कर रहे हैं अपने गिरेबान में झांककर देखें। अमित शाह ने कहा की क्या कश्मीरी युवा को देश की ऑल इंडिया कैडर में आने का अधिकार नहीं है? अगर स्कूल न जलाए होते तो कश्मीर के बच्चे भी आज IAS और IPS बने होते।

अमित शाह ने आगे कहा की हमने जम्मू कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया है। 10,000 युवाओं को रोजगार योजना में कवर किया है। 6,000 नए कार्य शुरु किए। मेरा शहर-मेरा गौरव के तहत शहरी विकास के कार्य किए गए हैं। अमित शाह ने कहा ये जो ह्यूमन राइट की बात करते हैं। ये दुनियाभर के अच्छे लोगों के बोले हुए कोट-अनकोट को कोट करते हैं। कोट अनकोट तो बहुत अच्छा है क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने बोली है। वो उनका है कोट-अनकोट। लेकिन जब पैर में पहनने वाला गहना कानों में पहन लेते हो तो अच्छा नहीं लगता। जो कोट-अनकोट बोले गए हैं वो हमारे शासन के लिए सुसंगत नहीं हैं। अन्याय के लिए, मानवाधिकार के लिए जितनी भी बाते होती हैं, हमारे शासन के लिए नहीं है। ये तीन परिवारों ने जो शासन किया उन्होंने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया।