ऑटो डाइवर की बेटी ने रचा इतिहास, बनी मिस इंडिया 2020- रनर अप
सफल इंसान कोई भी हो सकता है चाहे गरीब हो या अमीर जी हां ऐसा ही कुछ सुनने को मिला है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जहां जिले की बेटी मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020- रनर अप चुनी गई हैं. उनका जीवन काफी संघर्षों से बीता है. बता दें कि, उनके पिता ऑटो रिक्शा चालक है.
दरअसल देवरिया जिले के ऑटो चालक की बेटी मान्या सिंह ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020- रनर अप बनकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ऑटो चालक की बेटी ने ये खिताब अपने नाम किया हो. वहीं मान्या ने इस सफलता को हासिल कर न सिर्फ माता-पिता बल्कि पूरे गोरखपुर मंडल का मान बढ़ाया है.
बता दें कि, उनका जीवन बहुत ही गरीबी में गुजरा है. वही उन्होने देवरिया क्षेत्र के लोहिया इंटर कॉलेज में पढ़ाई की है. वहीं उनके पिता ने कुशीनगर के हाटा में मकान बनवाया है. फिलहाल उनके पिता अभी मुंबई में ऑटो चलाते हैं. जबकि मां मुंबई में टेलर की दुकान चलाती हैं. उन्होने मान्या की स्कूलिग के वक्त एग्जाम फीस भरने के लिए कई बार मां ने अपनी ज्वैलरी तक गिरवी रखी थी. स्कूल में गरीबी की वजह से काफी असमानता किया जाता था.
वहीं मान्या सिंह बचपन से ही काफी होशियार रही हैं. उन्होने कई बार बेस्ट स्टूडेंट का खिताब भी अपने नाम किया था. इस खिताब की खुशी पूरे गांव वासियों को है. गौरतलब है कि मान्या दिसंबर 2020 में मिस उत्तर प्रदेश चुनी गई और अब मुंबई में हुए कार्यक्रम में मान्या वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020- रनर अप चुनी गईं हैं.