बिल गेट्स और मिलिंडा ने लिया अलग होने का निर्णय

 | 
Bill Gates and Melinda Gates are separating from each other after 27 years
             माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है।
              २७ साल बाद वो दोनो ने तलाक लेने का निर्णय लिया।  उन्होंने कहा कि हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं। जीवन के अगले फेज में हम एक साथ अब आगे नहीं बढ़ सकते हैं। हालांकि, हम लोगों की भलाई के लिए अपने फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे।
             बिल और मिलिंडा गेट्स सोशल मीडिया पर जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि काफी सोच-विचार और आपसी बातचीत के बाद हमने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। बीते २७ साल में हमने तीन शानदार बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों की सेहत और बेहतर जिंदगी के लिए काम करती है। हम इस मिशन के लिए अब भी एक जैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की उम्मीद है।