लॉकडाउन के बीच बद्रीनाथ पहुंचे BJP नेता, पुजारियों ने जताया ऐतराज़

धन सिंह रावत के इस तरह से मंदिर में प्रवेश करने पर, मंदिर के पुजारियों ने इस पर ऐतराज़ जताते हुए, इसे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन बताया है।
 
 | 
dhan singh rawat

कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए उत्तराखंड समेत देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चार धाम की यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। इसके बावजूद उत्तराखंड सरकार के मंत्री धन सिंह रावत और पार्टी के अन्य नेता बद्रीनाथ पहुंच गए। धन सिंह रावत के इस तरह से मंदिर में प्रवेश करने पर, मंदिर के पुजारियों ने इस पर ऐतराज़ जताते हुए, इसे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन बताया है।

रावत और बीजेपी के कुछ अन्य नेता रविवार सुबह बंद्रीनाथ पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक़, पुरोहितों ने बीजेपी नेताओं के बंद्रीनाथ पहुंचने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे बद्रीनाथ धाम कैसे आ सकते हैं, जब राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर आम जनता के लिए चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है।

मामला ऐसे समय सामने आया है जब कुछ समय पहले ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोविड-19 की दूसरी लहर से ‘निपटने के लिए तैयारी न होने' तथा संक्रमण में भारी वृद्धि के बावजूद, ‘धार्मिक मेलों के आयोजन जारी रखने' को लेकर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए उससे ''नींद से जागने'' को कहा था।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान तथा न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ ने स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी पर सवाल उठाने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘‘हम उस कहावती शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार नहीं कर सकते और महामारी को सामने देखकर रेत में सिर नहीं छुपा सकते।''