कोरोना वैक्सीन पर बसपा सुप्रीमों का बयान, क्या अखिलेश यादव को होगा सहन

भारत में कोरोना वैक्सीन की इजाजत के बाद से राजनितिक बयानबाजी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव के विवादित बयान के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि’ अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।
 | 
कोरोना वैक्सीन पर बसपा सुप्रीमों का बयान, क्या अखिलेश यादव को होगा सहन

*

*

भारत में कोरोना वैक्सीन की इजाजत के बाद से राजनितिक बयानबाजी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव के विवादित बयान के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि’ अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा’’. null


कल अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोरोना वैक्सीन को भाजपा की दवा बताकर टीकाकरण न करवाने का विवादित बयान दिया था और उसके बाद उन्हें जमकर विरोध का भी सामना करना पड़ा.


प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की मंजूरी को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी और सर्वप्रथम कोरोना वारियर्स के टीकाकरण की बात कही.

आपको बता दें कि बीते दिन सीरम इंस्टीटयूट द्वारा निर्मित को वैक्सीन और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविशील्ड की आपात उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है.


#CoronaInndia #CovidVaccine #Covid19 #Corona