गोंडा के कोविड कमांड हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्था का किया निरीक्षण
गोंडा के कोविड कमांड हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्था का किया निरीक्षण
आज गोंडा के बाद आजमगढ़ व वाराणसी का दौरा करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण के कहर से प्रदेश को बचाने के लिए लगातार कई जिलों के दौरे पर जा रहे हैं| इसी कड़ी में सीएम आज गोंडा जिले के निरक्षण पर पहुंचे| जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड सेंटर का जायज़ा लिया। कमांड सेंटर में उन्होंने किस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही है, इसके बारे में अफसरों से जानकारी ली। डीएम मार्कणडेय शाही ने उन्हें कमांड सेंटर की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर गोरखपुर ज़ोन के एडीजी अतुल कुमार, देवी पाटन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह, आयुक्त एसवीएस रंगाराव मौजूद रहे।
बता दें, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा के बाद आजमगढ़ व वाराणसी का दौरा कर रहे हैं। इन तीन जिलों में वह कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए चल रहे अभियान की हकीकत परखने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन की चपेट में आ चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उबरने के बाद अब ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं।
प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जाकर कोरोना वायरस नियंत्रण के हो रहे काम को परखने के बाद अब वह जिले-जिले में जाकर हक़ीक़त परख रहे हैं। इस दौरान वह एक या दो गांव का भी भ्रमण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को झांसी और बांदा का दौरा किया था, जबकि शनिवार को इटावा व कानपुर शहर में जाकर नियंत्रण के काम को परखा था।
ग़ौरतलब है कि आजमगढ़ में सीएम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे और गांवों में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान की असलियत को परखेंगे। यह दोनों जिले मंडल मुख्यालय में हैं, मुख्यमंत्री यहां पर अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का वाराणसी जाने का कार्यक्रम है। जहां वह बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे पीडियाट्रिक आइसीयू का मुआयना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को मिर्जापुर का दौरा करने के बाद दिन में ही गोरखपुर जाएंगे।