कोरोना संकट में अलीगढ़ दौरे पर है सीएम योगी

पहली बार AMU पहुंचे सीएम योगी

 | 
कोरोना संकट में अलीगढ़ दौरे पर है सीएम योगी

सीएम योगी पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंचे हैं। सीएम गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा और आगरा के दौरे पर हैं और अलीगढ़ में उन्होंने कोविड कमान सेंटर का भी दौरा किया है। सीएम ने एएमयू में कोरोना से संक्रमित लोगों के समुचित इलाज और हर संभव मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने दोपहर में गांव देवसैनी में जाकर आशा वर्कर से भी बात की और कोविड मरीजों के बारे में जानकारी ली। आशा वर्कर से बातचीत के बाद सीएम मथुरा के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्‍होंने एएमयू जेएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों से कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर गहन मंथन किया और पूछा कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए क्‍या तैयारी है। उन्‍होंने कहा कि एक-एक व्‍यक्ति का जीवन अमूल्‍य है, बचाव ही सर्वोत्‍तम उपाय है।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीते 3 हफ्तों में एक के बाद एक कुल 17 प्रोफेसर्स की मौत के मामले को प्रदेश सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। दो दिन पहले एएमयू के वीसी तारिक मंसूर से बातचीत करने के बाद सीएम योगी गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। सीएम ने यहां वीसी समेत तमाम अधिकारियों से बातचीत की और संक्रमित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।