कोरोना कहर: बीते 24 घंटे में मौतों के मामले ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नए केस के मुकाबले ठीक होने वाले मरीज ज़्यादा
कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है। हर दिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ये वायरस अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,48,421 नए कोरोना केस आए और 4,205 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,55,338 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से कम है। एक्टिव केस घटकर 16 फीसदी से ज्यादा हो गये हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।
11 मई तक देशभर में 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 24 लाख 46 हजार 674 टीके लगाए गए। वहीं अब तक करीब 30.75 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 19.83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से ज्यादा है।