कोरोना पॉजिटिव मरीज ने रचाई शादी, संक्रमण को रोकने के लिए पहनी पीपीई किट

 | 
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने रचाई शादी, संक्रमण को रोकने के लिए पहनी पीपीई किट

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं लोगों के बीच कोरोना के प्रति जागरूकता कम होने के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। अब मध्यप्रदेश के रतलाम से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई। बता दें कि इस शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर पंडित समेत बाकी सभी लोग पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए। इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रहा है। 
 
दरअसल रतलाम के परशुराम विहार निवासी इंजीनियर आकाश वर्मा की शादी महेश नगर निवासी संजना वर्मा से 26 अप्रैल को होनी तय हुई थी। इसी दौरान आकाश वर्मा की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आ गई। जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को ही दुल्हे के घर को कंटेनटमेंट एरिया घोषित कर दिया और आने-जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए। घर में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लग गई, लेकिन घरवालों ने शादी समारोह रद्द नहीं करने का फैसला किया।

सोमवार को रतलाम के मैरिज हॉल में मंडप सज चुका था और शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी। फेरे की तैयारी हो रही थी। तभी प्रशासन को इस शादी के बारे में जानकारी मिल गई। तहसीलदार नवीन गर्ग अमले के साथ शादी रुकवाने दूल्हे के घर पहुंच गए। उन्होंने शादी रोकने की बात कही तो परिवार के सदस्य मिन्नतें करने लगे। उन्होंने घर में बुजुर्ग होने का हवाला देते हुए शादी होने देने की गुहार लगाने लगे।