Corona vaccine in india
कोरोना वैक्सीन
कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां चल रही है। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है। दिल्ली सरकार ने रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन का प्लान जारी किया है। 16 जनवरी को दिल्ली में 89 जगहों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
कोरोना वैक्सीन 3 फेज़ में लगाई जाने की बात सरकार ने की है। जिसमें पहले मैं फेज़ इसमें हेल्थ केयर वर्कर्स है। फ्रंटलाइन वर्कर्स है। 50 साल से ऊपर वाले है। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था की हेल्थ केयर वर्कर्स 3 से 4 लाख होंगे लेकिन 2,25,000 हजार रजिस्ट्रेशन हुए तो सरकार शिक्षकों को भी फ्रंटलाइन वर्करों में शामिल करना चाह रही है
कल दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे भारत में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की बात कही थी जिस पर केंद्र सरकार से से भी अपील की है कि मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देश में दें। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर 519 नए के सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में एक्टिव मामले 3683 है। और दिल्ली का रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत है। और एक्टिव मरीजों की प्रतिशत 0.78 है।