देश की बेटी ने US में लहराया परचम 

 | 
देश की बेटी ने US में लहराया परचम

भारतीय लोगो के काम की काबिलियत सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी चर्चा है. अपने काम के लोहे मनवा रहे हैं जी हां एक ऐसी ही खबर मिली है अमेरिका से जहां भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ यानी कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है.

 दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पेस एजेंसी में कुछ बदलाव और समीक्षा करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने भव्या को यह अहम जिम्मेदारी दी है. भव्या मूल रूप से स्पेस साइंटिस्ट हैं. वे बाइडेन की ट्रांजिशन टीम में भी रह चुकी हैं.

गौरतलब है कि, NASA ने एक बयान में कहा- भव्या हर लिहाज से इस पद के लिए काबिल हैं. उनके पास इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी का अनुभव है.  वे 2005 से 2020 तक साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (STPI) के डिफेंस एनालिसिस विंग में मेंबर और रिसर्चर रही हैं.

इसके साथ ही स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी में खासा अनुभव होने के साथ उन्होंने व्हाइट हाउस में पॉलिसी और नेशनल स्पेस काउंसिल में भी काम किया है. लाल न सिर्फ डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस बल्कि स्पेस इंटेलिजेंस कम्युनिटी की भी गहरी जानकारी रखती हैं.

भव्या लगातार दो बार नेशनल ओसियानिक एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी को लीड कर चुकी हैं. नासा में पहले वे बतौर एडवाइजरी काउंसिल मेंबर भी रह चुकी हैं. स्पेस रिसर्च के मामले में अमेरिका की बड़ी कंपनी C-STPS LLC में भी भव्या काम कर चुकी हैं। बाद में वे इसकी प्रेसिडेंट भी बनीं. इसके बाद उन्हें व्हाइट हाउस में स्पेस इंटेलिजेंस कमेटी का मेंबर बनाया गया था.