COVID-19 संकट : गाजियाबाद के गुरुद्वारे में लगा ऑक्सीजन लंगर
कोरोना महामारी के इस समय में गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा भी संकटमोचक बनकर सामने आया है। दरअसल गुरुद्वारे की ओर से कोरोना मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन लंगर' शुरू किया गया है और उसने बीमार लोगों को अस्पताल में बेड्स मिलने तक अपने परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति का वादा किया है।
ऐसे में इस गुरुद्वारे के बाहर कोरोना मरीजों की भीड़ लग गई है| लोग गुरुद्वारे के बाहर ही अपने गाड़ी में बैठे-बैठे इलाज करवा रहे हैं| साथ ही उन्हें गुरुद्वारे की तरफ से ऑक्सीजन भी दी जा रही है| वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक ने कहा कि अब तक हम लगभग 200 लोगों की जान बचा पाए हैं| हम डीएम और वीके सिंह जी से अनुरोध करते हैं कि वे हमें 12 घंटे तक 25 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करें| जो हमें 1000 लोगों की जान बचाने में मदद करेंगे|
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए थे| इसके अलावा 306 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई थी| संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही थी, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक बताई जा रही है| दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक कोरोना वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है|