डिजिटल कोरोना वायरस पासपोर्ट बनाएगा डेनमार्क

 | 
डिजिटल कोरोना वायरस पासपोर्ट बनाएगा डेनमार्क

कोरोना महामारी को देखते हुए अब डेनमार्क की सरकार ने अभूतपूर्व फैसला लिया गया है. जिसके अंर्तगत डिजिटल कोरोना वायरस पासपोर्ट तैयार करने का प्लान बनाया है. जी हां सरकार की मंशा देश को खोलने योग्य और यात्रा को सुविधाजनक बनाने की है. पासपोर्ट का इस्तेमाल लोग कांफ्रेंस, म्यूजिक के अलावा स्पोर्ट्स कार्यक्रमों में जाने के लिए कर सकेंगे.

दरअसल विदेशी यात्रा को सक्षम करने के लिए डेनमार्क की सरकार डिजिटल कोरोना वायरस पासपोर्ट की तैयारी का प्लान बना रही है. जिससे पता चलेगा कि कार्डधारक का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण हुआ है या नहीं. इसके अलावा, ये भी जाना जा सकेगा कि कार्डधारक की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव है या पॉजिटिव. सरकार की मंशा यात्रा को सुविधाजनक बनाना और आवागमन खोलने का प्रयास करना है. उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए न्योता दिया गया है.

गौरतलब है कि, योजना के तहत, लोग वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति को फरवरी के अंत से जांच सकेंगे. डेनमार्क के वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डिजिटल कोरोना वायरस पासपोर्ट और एप्लीकेशन इस्तेमाल के लिए तीन से चार महीने में तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा, "ये अतिरिक्त पासपोर्ट होगा जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोग कर सकेंगे. उसमें आपके टीकाकारण संंबंधी दस्तावेज की जानकारी होगी. दुनिया में हमारे पास इस तरह का दस्तावेज पहला है और हम इसे बाकी के देशों को दिखा सकते हैं.