RRT और सर्विलांस टीमों के कार्यो की डीएम अभिषेक प्रकाश ने की समीक्षा
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा आज नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमबाग व BMC चन्द्रनगर का औचक निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर जिलाधिकारी द्वारा आर आर टी टीम और कोविड 19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे , कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आईसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के सम्बंध में जानकारी हासिल की। साथ ही RRT टीमो के कार्यो का भी सत्यापन किया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी RRT टीम ज़्यादा से ज़्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग कराना सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने CHC आलमबाग व BMC चन्द्र नगर के पूरे परिसर का भ्रमण किया। निरीक्षण में केन्द्रों पर निरन्तर सैनेटाइज़ेशन, साफ सफाई व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन होता पाया गया।
रोगी द्वारा बताया गया कि पॉजिटिव होने के बाद RRT टीम के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई थी और घर के बाकी लोगो की भी टेस्टिंग कराई गई थी। साथ ही रोगी द्वारा बताया गया कि कॉल के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कॉलर को दवा के साथ साथ भाप लेने की भी सलाह दी गई और जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की गई।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा वैक्सिनेशन सेंटर व टेस्टिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लोगों का कोविड टेस्ट और वैक्सिनेशन होता पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि जिन लोगो ने वैक्सिनेशन करा लिया है उनका उत्साहवर्धन किया जाए। साथ ही जिन लोगो ने अभी तक वैक्सिनेशन नही कराया है उनको जागरूक करते हुए उनका भी वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित कराया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा स्वयं वैक्सिनेशन सेंटर पहुँच कर वैक्सीन लगवा चुके और लगवाने वाले लोगो से संवाद कर उत्सावर्धन किया गया।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन करवा चुके लोगो को बधाई दी। जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन लगवाने आए समस्त लोगो से अपील की गई कि अपने परिवार और परिचितों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे और अधिक से अधिक संख्या में वैक्सिनेशन कराए ताकि इस महामारी को हराया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा टेस्टिंग टीम से आज किये गए टेस्ट की संख्या के बारे में पूछा गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 106 लोगो का एंटीजन टेस्ट किया जा चुका है जिसमे से 3 लोग पॉज़िटिव आए जिन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सघन सर्विलांस अभियान चलाया जाए और विशेषकर ILI, SAARI और कोमऑर्बिट लोगो के टेस्ट अवश्य करा लिए जाए और यदि आवश्यकता होती है तो तत्काल उनके चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ताकि कोविड 19 से लोगो के जीवन की रक्षा की जा सके। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कोविड 19 से इस लड़ाई में जिला प्रशासन जनता के साथ है और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं के साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रशासनिक टीम निरंतर प्रयासरत है।