गलत उदाहरण मत पेश करिए : वैंकेया नायडू
Feb 2, 2021, 22:00 IST
| आज सोमवार को कृषि कानूनों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बता दें कि, सदन में हंगामे के दौरान उपराष्ट्रपति और सभापति वैंकेया नायडू ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि कृषि कानूनों पर चर्चा हुई थी. ये गलत उदाहरण मत पेश करिए। लोगों को गुमराह न करिए कि कोई चर्चा नहीं हुई थी. वोटिंग हुई थी और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने सुझाव और तर्क दिए थे. उप-राष्ट्रपति ने भी सदस्यों को नियमों का पालन करने के लिए कहां, फिर भी कोई सुनने को तैयार ही नही थे. इन कारणों की वजह से ही दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.