लखनऊ में अदा हुई ईद की नमाज़, कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ पालन
मस्जिदों में 5 लोगों ने सोशल डिस्टनसिंग के साथ अदा की ईद की नमाज़
ईद-उल-फितर यानि ईद का त्योहार आज मनाया जा रहा है। वही कोरोना के चलते मस्जिदों में पांच लोगों ने ही आज नमाज़ अदा की। ज़्यादातर लोगों ने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग से नमाज अदा की। आज देवबंदी और शिया समुदाय के लोग ईद मना रहे हैं। प्रशासन और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से घरों में नमाज़ पढ़ने की अपील की थी। ईद को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में भी आज 5 लोगों ने ही ईद की नमाज़ पढ़ी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस दौरान लोगों से अपील भी की है कि अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज़ पढ़ें। इस से पहले एडवाइजरी जारी की गई थी कि ईद उल फितर सादगी से मनाई जाए। नए कपड़ों की जगह सबसे बेहतर कपड़े पहने जाएं। ईद के बजट का 50 प्रतिशत गरीबों में बांटें। नमाज के बाद कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ करें। इतना ही नही ये भी लोगों से अपील की गई थी कि ईद पर घर में रहें और किसी से मिलने ना जाएं। किसी से भी ना हाथ मिलाएं और ना ही गले मिलें। इस ईद सोशल मीडिया और फोन से मुबारकबाद दें।
वही शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मुमताज उल उलेमा मौलाना सैफ़ अब्बास नक्वी ने अपने घर पर परिवार सहित ईद की नमाज़ पढ़ी और आखिर में कोरोना वबा के जल्द खत्म होने कि दुआ के साथ मुल्क में खुशहाली कि दुआ की और तमाम देशवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी।