14 मई को मनाई जाएगी ईद, मरकज़ी चांद कमेटी ने किया ऐलान
ईद को लेकर जारी हुई अडवाइजरी
बुधवार को रमजान का 29वां रोजा था, पूरे भारत में ईद के चांद का इंतजार था लेकिन बुधवार को चांद के दीदार नहीं हो सके। मरकजी चांद कमिटी फरंगी महल के सदर, मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने लखनऊ में ये ऐलान किया है कि गुरुवार को पूरे देश में 30वां रोजा है और शुक्रवार यानी 14 मई 2021 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी।
इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घर रह कर ही ईद का त्यौहार मनाये, किसी से गले न मिले और सोशल डिस्टेनसिंग का पूरी तरह से पालन करें।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने अडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ईद के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखें और घर पर ही ईद मनाएं। यही नहीं उन्होंने घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की भी अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि ईद की नमाज के दौरान कोरोना के खात्मे की दुआ जरूर करें। मौलाना ने ईद की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने को कहा है।