मध्य प्रदेश के रुंज नदी में भी तैरती मिली लाशें, मचा हड़कंप
पन्ना और आसपास के इलाकों में सनसनी
May 12, 2021, 14:37 IST
| बिहार के बक्सर में गंगा नदी में लाशों के तैरने का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि इसी बीच मध्य प्रदेश के पन्ना में भी रुंज नदी में लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल भी बन गया है।
दरअसल पन्ना जिले से बहने वाली केन की सहायक नदी रुंज में लाशों के ढेर देखने को मिल रहे हैं। पन्ना जिले के नन्दनपुर गांव के पास नदी से ये शव किनारे लग गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कम से कम 6 लाशें दिखी हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि पानी के अंदर और भी लाशें हो सकती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि लाशों के मिलने का सिलसिला 3-4 दिन से जारी है, लेकिन इनकी सुध लेने कोई नहीं आया। उन्हें डर है कि कोरोना महामारी के इस दौर में मृत्यु के बाद ग्रामीण शवों को जलाने की बजाय नदियों में बहा रहे हैं।