जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने ख़ुद को मारी गोली, हुई मौत

पुलिस को नही हाथ लगे अभी तक कोई ठोस सबूत

 | 
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने ख़ुद को मारी गोली, हुई मौत

जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने सोमवार देर रात करीब 12 बजे खुद को गोली से उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। संजय शुक्ला जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर वाराणसी में तैनात थे। उनके घर में कुछ दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें लाखों रुपये के जेवरात व नकदी साफ हो गई थी। वारदात के बाद ही वह वाराणसी से लखनऊ पहुंचे थे। 

मूलरुप से आजमगढ़ के रहने वाले संजय शुक्ला जीएसटी में असिस्टेंट कमिश्नर थे। उनकी तैनाती वाराणासी में थी। गोमतीनगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में उनका एक फ्लैट है। सोमवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया। इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गये। रात करीब 12 बजे संजय शुक्ला ने अपने लाइसेंसी असलहे से ख़ुद को गोली मार ली। गोली की आवाज़ सुनकर परिवार के सदस्य कमरे की तरफ भागे। कमरे में संजय शुक्ला बेड पर खून से लथपथ पड़े थे। 

आनन-फानन में परिवारजन उनको लेकर पास के अस्पताल गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक़ लाइसेंसी असलहे से गोली मारने की सूचना है। पड़ताल की जा रही है। अभी कारण के बारे में पता नहीं चल सका है।