भारतीय वायु सेना का प्लेन हुआ क्रैश, खेतों में मिला पायलट का शव

राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगराओं के पास पड़ते इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी। तब मोगा के गांव लंगेआना के पास आकर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
 | 
plane crash

पंजाब के मोगा जिले में स्थित गांव लंगियाना के पास भारतीय वायु सेना (IAF) का MiG 21 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे में प्लेन के पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। MiG 21 ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन पंजाब आते ही क्रैश कर गया। प्लेन गांव के रिहायशी इलाके से दूर खेतों में क्रैश हुआ, वहीं पायलट का शव भी खेतों में पड़ा मिला।

हादसा बीती रात हुआ, जिसकी पुष्टि ख़ुद वायु सेना ने की। सेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगराओं के पास पड़ते इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी। प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब इनायतपुरा से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी, तब मोगा के गांव लंगेआना के पास आकर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

गनीमत यह रही कि प्लेन गांव के घरों से महज़ 500 मीटर की दूरी पर खेतों में गिरा। इस कारण गांव में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने कहा कि मोगा जिले के गांव लंगियाना के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का कंट्रोल रूम से मैसेज प्राप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद पायलट अभिनव चौधरी का शव खेतों से मिला।