दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत, केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम
देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में दर्ज हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पतालों में बेड की कमी की बात भी सामने आ रही है। अपने राज्य में ICU बेड्स की भारी किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार जल्द ही अस्थाई अस्पताल बनाने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में बनने जा रहे अस्पताल में 1000 बेड्स होंगे।
दिल्ली सरकार के इस कदम से बेड के लिए दर-दर भटक रहे मरीजों को राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक रामलीला मैदान में बनाए जा रहे इस अस्थाई अस्पताल में 500 ICU बेड्स होंगे और 500 नार्मल बेड्स होंगे। इसमें से एक अस्थाई अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के ठीक सामने होगा। वहीं, दूसरा 500 बेड्स का अस्पताल GTB हॉस्पिटल के पास रामलीला ग्राउंड में बनाया जाएगा। इन अस्पतालों को बनाने का काम शुरू हो गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, यह दोनों अस्थाई अस्पताल 5 मई तक शुरू हो जाएंगे। बता दें की दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है।