जानिए कोरोना में अमरूद खाने के फायदे, कई रोगों से करता है आपको दूर
कोरोना काल में लोग अपने को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है. खाने के समान को लेकर और ज्यादा चौकन्ने हैं. वहीं लोग फलों का अधिक सेवन कर रहें हैं और करना भी सही है. जहां हर फलों के अपने अपने फायदे होते है. हर फ़ल अपने में खास होता है. कोई फल गरमियों में खाए जातें हैं तो कोई सर्दियों में, सर्दियों मे खाए जाने वालों फल में से एक हैं अमरूद, जी हां अमरूद का सेवन सर्दियों में खूब किया जाता है, लेकिन क्या आप अमरूद खाने के फायदे जानते हैं? नहीं ना तो चलिए इस लेख में हम आपको बता रहे हैं.
दरअसल यह शानदार फल न सिर्फ स्वाद के लिए जाना जाता है बल्कि अमरूद को विंटर सुपरफूड भी माना जाता है. अमरूद के स्वास्थ्य लाभों की फहरिस्त काफी लंबी है. वहीं अमरूद कई गंभीर बीमारियों से भी राहत दिलाने में कारगर साबित होती है.
हाई ब्लड शुगर यानि डायबिटीज रोगियों के लिए अमरूद बहुत सटीक दवाई है. न सिर्फ अमरूद फल के फायदे हैं बल्कि इसकी त्वचा और पत्ती को भी अलग अलग रोगों के इलाज के लिए दवा के रूप में उपयोग किया जाता है. वहीं हाई ब्लड प्रेशर के लिए अमरूद का उपयोग काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही दस्त, डायबिटीज, खांसी और कई रोगों से बचाता है.
वहीं अमरूद जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतने ही इसके फायदे भी है, तो आज ही जाइए और बाजार से अमरूद लेकर आइए और इसको नमक लगाकर खाइए. नमक लगाकर अमरूद खाना बहुत ही फायदा करता है. अमरूद को बिना नमक लगाए मत खाएं.