जानिए दुनिया की सबसे महंगी जेल में क्या है खास
आपको बता दें कि अमेरिका स्थित क्यूबा में एक ऐसी जेल है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसा इसलिए है कि यहां पर एक कैदियों के खर्च पर करोड़ो रुपये खर्च कर दिए जाते हैं. इन कैदियों की LUXURY लाइफ होती है.
दरअसल ये जेल दुनिया की सबसे महंगी जेल के नाम से जाना जाता है. इस जेल का नाम है ग्वांतानामो बे जेल इस जेल में फिलहाल 40 कैदी हैं और हर कैदी पर सलाना करोड़ो खर्च आता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसमें तकरीबन 800 सैनिक तैनात किेए गए हैं. एक सैनिक पर ही 45 सैनिक की नियुक्ति है. जेल में तैनात सैनिक पर भी 49 करोड़ खर्च होते हैं. आप सोच रहे होंगें आखिर कैदियों पर इतना खर्च क्यों किया जाता है. बता दें यहां पर ऐसे कैदियों को रखा जाता है जो बेहद ही खतरनाक हैं. जी हां ये जेल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं अमेरिकी निजाम में बदलाव के साथ अक्सर यह जेल सुर्खियों में होती है. जहां नए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने जेल की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है.
व्हाइट हाउस ने बताया कि इस जेल बंद करने को लेकर बाइडन प्रशासन काफी गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इसमें आगे कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन का लक्ष्य अपना कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व इसे बंद करना है. वैसे आपको बता दें कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस जेल को बंद करने का संकल्प लिया था लेकिन उनका संकल्प अधूरा ही रह गया.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में इस जेल में पांच कैदी शेष थे. ट्रंप के पद ग्रहण करने के पूर्व यह उम्मीद की जा रही थी कि इन्हें रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन बाद यह योजना अधर में लटक गई. वहीं ट्रंप ने इस जेल को बंद करने की कोई इच्छा नहीं व्यक्त की थी. अभी भी सैन्य आयोग के समक्ष सात कैदियों के मामले लंबित हैं.