Lockdown: उत्तर प्रदेश में आज से खुल गई शराब की दुकानें

लखनऊ में खुल गई शराब की दुकान, नहीं हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
 | 
Lockdown: उत्तर प्रदेश में आज से खुल गई शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके चलते राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश की समस्त शराब की दुकान विगत दिनों से बंद थी| वही शराब व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शराब की दुकानो को खोलने की अनुमति मांगी थी। सीताराम व्यापारियों की मानें तो शराब बंद होने से प्रदेश में 100 करोड़ रुपए नुकसान हो रहा था, जिसके चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा था।

 तो वहीं प्राप्त जानकारियों के अनुसार सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अपने अनुसार शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है। राजधानी लखनऊ के मॉडल शॉप के बाहर की तैयारियों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि दोपहर बाद या कल से राजधानी की सभी शराब की दुकानों को खोल दिया जाएगा। 

बता दें कि कई दिनों से बंद पड़ी शराब की दुकानें आज सुबह जैसे ही खुली तो खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिलने लगी। वहीं इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सरकार के इस फैसले के बाद कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल होगा ।