लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 2 कोविड अस्पतालों का करेंगे दौरा

लखनऊ दौरे पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ले सकते है कई फैसले

 | 
लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 2 कोविड अस्पतालों का करेंगे दौरा

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में तेज़ी से अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है। ताकि लोगों को बेड की सुविधा मिल सके।  इसी कड़ी में यूपी के लखनऊ में भी अस्थाई अस्पताल बनाये जा रहे हैं। वहीं आज रक्षामंत्री और सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ अस्पताल का जाएजा लेने पहुंच रहे हैं। वह डीआरडीओ द्वारा अवध शिल्पग्राम में और एचएएल द्वारा हज हाउस में तैयार किये गए अस्थाई कोविड अस्पताल का दौरा करेंगे। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पूरे दिन के कार्यक्रम के बारे  में भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताते हुए कहा, कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को सुबह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सरोजनीनगर स्थित एचएएल  और राज्य सरकार के सहयोग से तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 12:35 बजे वह अवध शिल्पग्राम पहुंचकर वहां शुरू हो चुके अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे।

बता दें कि हाल ही में कोरोना महामारी को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि, 2-3 सप्ताह के दौरान कोविड -19 के मरीजों की संख्या अत्यधिक बढऩे से सदी का सबसे बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। आपातकालीन स्थिति को भांपते हुए हरसंभव संसाधनों को जुटाकर पूरे सरकारी तंत्र ने तुरंत कार्रवाई की।